जनरल नॉलेज

आज के दौर में हर तरह की परीक्षा को पास करने के लिए जनरल नॉलेज (General Knowledge)की बेहद जरूरत होती है.

Zee Rajasthan Web Team
Dec 06, 2024

जीके

दुनियाभर के मुद्दों से जुड़े सवाल एसएससी, बैंकिग, यूपएससी, रेलवे, सेना और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सवाल अहम हो गए हैं.

जीके क्विज

ऐसे में हम आज आपके लिए ऐसे सवाल और उनके जवाब लेकर आए हैं, जो आपके लिए मददगार साबित हो सकते हैं.

जिराफ को हिंदी में क्या कहा जाता है?

जिराफ को हिंदी की सामान्य बोलचाल में जिराफ ही कहा जाता है. हालांकि हिंदी में इसका शुद्ध नाम महाग्रीव या चित्रोष्ट है.

ताजमहल भारत की किस नदी के किनारे बसा हुआ है?

दरअसल, ताजमहल यमुना नदी के किनारे बसा हुआ है.

दुनिया भर में इंटरनेट पर 80% ट्रैफिक किससे आता है?

दुनिया भर में इंटरनेट पर 80% ट्रैफिक सर्च इंजन (Search Engine) से आता है.

आखिर हर सेकेंड कितनी बार आसमानी बिजली धरती पर गिरती है?

दरअसल, हर सेकेंड करीब 100 बार आसमानी बिजली धरती पर गिरती है.

हमारे शरीर में कितना आयरन (Iron) होता है?

हमारे शरीर में इतना आयरन होता है कि उससे करीब 1 इंच लंबी कील बनाई जा सकती है.

रिकेट्स रोग किस विटामिन की कमी से होता है?

विटामिन D की कमी से रिकेट्स रोग होता है.

Disclaimer

'ज़ी राजस्थान' इस खबर से संबंधित किसी तथ्य की पुष्टि नहीं करता. हमारा मकसद, आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. हम आपके लिए इस तरह की जानकारियां विभिन्न विश्वसनीय वेबसाइट्स से जुटाने का प्रयास करते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story