बला की खूबसूरत हैं राजस्थान की 'मेवाड़ी बाई', हीरोइनों को देती हैं टक्कर

Sandhya Yadav
May 06, 2024

जिगीषा जोशी

वैसे तो राजस्थान से कई सिंगर और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर अपने टैलेंट के दम पर अपनी पहचान बना रहे हैं, लेकिन जिगीषा जोशी की बात ही अलग है.

परिवार को नाज

अपने परिवार की नाउम्मीदी बन चुकी जिगीषा जोशी ऐसे मुकाम पर पहुंच चुकी हैं, जहां उनके परिवार को उनपर नाज होने लगा है.

मेवाड़ी भाषा में फनी वीडियोज भी बनाती

सोशल मीडिया पर 'मेवाड़ी बाई' के नाम से जिगीषा जोशी काफी पॉपुलर हो रही हैं और वह मेवाड़ी भाषा में फनी वीडियोज भी बनाती हैं.

'मेवाड़ी बाई' और 'मेवाड़ की रानी'

राजस्थान के राजसमंद के नाथद्वारा से ताल्लुक रखने वाली जिगीषा जोशी को 'मेवाड़ी बाई' और 'मेवाड़ की रानी' के नाम से भी लोग जानते हैं.

मेवाड़ी भाषा में वीडियोज बनाना बेहद पसंद

अपनी मेवाड़ी भाषा से लगाव होने की वजह से जिगीषा जोशी को मेवाड़ी भाषा में वीडियोज बनाना बेहद पसंद है.

मिलियंस में व्यूज

सोशल मीडिया पर मेवाड़ी बाई जिगीषा जोशी को लाखों लोग फॉलो करते हैं. उनके वीडियोज पर मिलियंस में व्यूज आते हैं.

कई बार फेल भी हो चुकी

जिगीषा जोशी का बचपन से ही मन पढ़ाई में नहीं लगता था. वह कई बार फेल भी हो चुकी हैं.

मां ने प्रिंसिपल से जोड़े हाथ

पढ़ाई में लापरवाही की वजह से उन्हें स्कूल से निकाले जाने की नौबत आ गई थी लेकिन उनकी मां ने प्रिंसिपल के सामने हाथ जोड़े तब जाकर बात बनी.

सुसाइड की कोशिश

मां की लाडली जिगीषा जोशी को डांट की वजह से कीड़े मारने की दवाई तक खानी पड़ गई थी लेकिन वह बच गई.

27 बार अवॉर्ड मिला

जिगिषा जोशी को जब उनकी टीचर ने गाने का मौका दिया तो वह 27 बार अवॉर्ड लेकर आईं. इसके बाद उनकी मां को उनपर भरोसा हुआ.

कई अवॉर्ड मिले

जिगिषा जोशी को 2021 में मेवाड़ की लाडली, वंडरवुमन 2022, 2022 में वीमेन अचीवर इन सोशल मीडिया जैसे अवॉर्ड मिल चुके हैं.

VIEW ALL

Read Next Story