हर घर में हैं, 32 एनर्जी सेंटर सही दिशा में किया ये काम तो होंगे मालामाल

Zee Rajasthan Web Team
May 06, 2024

32 एनर्जी सेंटर

किसी भी घर में वास्तु के अनुसार 32 ऊर्जा क्षेत्र होते हैं.

देवता का वास

इन 32 भागों में से प्रत्येक में एक देवता का वास होता है.

कहां क्या हो

ऐसे में घर में किस जगह क्या रखना है, ये महत्वपूर्ण हो जाता है.

घर आएं लक्ष्मी

जैसे की आपका प्रवेश द्वार किस दिशा में हो की मां लक्ष्मी का आगमन हो सके.

5 तत्व

घर में ये 32 ऊर्जा क्षेत्र 5 तव्वों आकाश, वायु, जल, अग्नि और पृथ्वी से नियंत्रित होते हैं.

बुरा समय

सही दिशा में बना घर का मुख्य द्वार करियर में सफलता , हादसे या दुर्घटना, गर्भपात सब नियंत्रित कर सकता है.

दिशा का रखें ध्यान

एक लकी घर का मुख्य द्वार पूर्व या उत्तर दिशा की तरफ होना चाहिए.

इशान कोण

घर में अगर ढलान है तो पूर्व, उत्तर या पूर्व-उत्तर यानि की इशान कोण की तरफ होना चाहिए.

बेडरुम

घर में कमरे, हॉल, किचन, बेडरुम या बाथरूम सब वास्तु अनुसार दिशा में होने चाहिए

हैप्पी फैमिली

वास्तु नियम का पालन करने पर लोग सुखी रहते हैं और वास्तुदोष का सामना नहीं करना पड़ता है.

डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story