फेमस हावड़ा ब्रिज

आपने कोलकाता के फेमस हावड़ा ब्रिज के बारे में तो सुना ही होगा.

Sandhya Yadav
Jun 24, 2023

वास्तुकला का अनोखा नमूना

कोलकाता के हावड़ा ब्रिज को वास्तुकला का अनोखा नमूना कहा जाता है.

दो पिलरों पर टिका

हावड़ा ब्रिज करीब 280 फीट ऊंचा है और यह दो पिलरों पर टिका हुआ है.

2 बार होता है बंद

यह ब्रिज पश्चिम बंगाल की हुगली नदी पर फैला हुआ है लेकिन क्या आपको पता है कि इस ब्रिज को दिन में दो बार बंद किया जाता है.

रोक दी जाती सब चीजें

इस समय पुल के ऊपर से ना तो ट्रेन जाती है और ना ही कार, इसके साथ ही नीचे गुजर रही नावों को भी रोक दिया जाता है.

लोगों को नहीं पता वजह

बहुत कम लोगों को यह बात नहीं पता है कि आखिर हावड़ा ब्रिज 12:00 बजे बंद क्यों किया जाता है?

इंजीनियर्स की भविष्यवाणी

दरअसल हावड़ा ब्रिज के इंजीनियर ने इसे बनाने के बाद एक खास भविष्यवाणी की थी.

गिर सकता ब्रिज

इंजीनियर्स का कहना था अगर यह ब्रिज कभी गिरता है तो यह 12:00 बजे ही गिरेगा.

ज्यादा वजन

वजन ज्यादा होने की वजह से इसके गिरने का खतरा इस समय अधिक रहता है.

दिन या रात का समय?

लेकिन इंजीनियर ने यह नहीं बताया था कि वह समय रात का हो सकता है या फिर दिन का.

यही है वजह

यही वजह है कि हर रोज रात 12:00 बजे और दोपहर 2:12 बजे इस ब्रिज को बंद कर दिया जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story