कुकिंग के समय आजमाएं ये तरीके, गैस की होगी बचत

Sandhya Yadav
Sep 15, 2023

कुकिंग गैस का इस्तेमाल

खाना बनाने के लिए लगभग हर घर में कुकिंग गैस का इस्तेमाल किया जाता है.

समय से पहले गैस खत्म

इस महंगाई के चक्कर में हर कोई फूंक-फूंक कर गैस सिलेंडर को खत्म करता है लेकिन कई बार यह समय से पहले ही खत्म हो जाती है.

पहले सिलेंडर ज्यादा चलते थे

आजकल तो सिलेंडर वैसे भी कुछ कम ही मिलते हैं लेकिन एक समय था, जब यह गैस सिलेंडर ज्यादा समय तक चलते थे.

कैसे होगी गैस की बचत

आज हम आपको बताएंगे कि आप किस तरीके से कुकिंग गैस का इस्तेमाल करें, जिससे यह ज्यादा लंबे समय तक चले.

फ्रिज से निकली चीजें तुरंत न रखें गैस पर

कभी भी फ्रिज से निकली हुई चीजों को तुरंत सीधे चूल्हे पर गर्म ना करें.

तापमान सामान्य करें

सबसे पहले बर्तनों को फिर से निकाल कर रख दें ताकि उनका तापमान सामान्य हो जाए.

गीले बर्तन

कभी भी गीले बर्तनों को चूल्हा पर न चढ़ाएं. इससे उन्हें गर्म होने में अधिक समय लगता है.

बर्नर की सफाई

चूल्हे के बर्नर को हमेशा ठीक तरह से साफ करें ताकि फ्लेम बर्तन में पूरी तरह से लगे.

ढक कर बनाएं खाना

खाने को हमेशा ढक कर पकाएं. इससे खाना जल्दी और कम समय में पक जाता है.

नॉन स्टिक बर्तनों का इस्तेमाल

खाना बनाने के लिए हो सके तो नॉन स्टिक बर्तनों का इस्तेमाल करें. इनमें कुकिंग जल्दी होती है.

गैस की होगी बचत

इन तरीकों को आजमा कर आप अपने घर के में गैस की बचत आराम से कर सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story