पितरों को करें प्रसन्न

पितृ पक्ष में पितर अगर खुश हो जाएं तो आजीवन सुख देंते हैं. तुलसी का ये उपाय आपके जीवन को बदल सकता है.

Pragati Awasthi
Sep 28, 2023

नियमित पूजा जरूरी

इसके लिए पितृपक्ष में नियमित रूप से तुलसी की पूजा करना जरूरी है.

तुलसी पूजा विधि

तुलसी के गमले के पास एक कटोरी रखें और हाथ से गंगाजल कटोरी में धीरे धीरे डालें.

तुलसी पूजा विधि

तुलसी के गमले के पास एक कटोरी रखें और हाथ से गंगाजल कटोरी में धीरे धीरे डालें.

5-7 बार पितरों का नाम लें

इस दौरान 5-7 बार पितरों का नाम लें और उन्हे याद करें साथ ही भगवान शिव का स्मरण करें.

पूरे घर में छिड़के पानी

अब कटोरी में जमा पानी को पूरे घर में छिड़क दें, ऐसा करने से घर की नकारात्मकता नष्ट हो जाएगी.

मिलेगा पिंडदान का फल

आप कटोरी के पानी को तुलसी पर भी डाल सकते हैं. तुलसी का ये उपाय आपके घर में सकारात्मकता लाएगा और पिंडदान और तर्पण का फल जरूर मिलेगा.

तुलसी का उपाय

हमारे शास्त्रों में कहा गया है कि जिस घर में तुलसी की नियमित और पूरी श्रद्धा के साथ पूजा होती है, वहा कभी किसी चीज की कमी नहीं रहती है.

दही चीनी तुलसी

ये ही नहीं सूर्य ग्रहण, चंद्र ग्रहण और एकादशी के दिन को छोड़कर अगर तुलसी के कुछ पत्ते दही चीनी के साथ रोजाना खाए जाएं तो मन शांत होता है.

तकिए के नीचे रखें तुलसी

अगर आप तुलसी के पत्ते तकिये के नीचे रखकर सो जाएं और फिर सुबह उठते ही इन पत्तों को खा लें तो आपके जीवन में सकारात्मकता का अनुभव आप खुद करेंगे.

VIEW ALL

Read Next Story