चांदी का ताबीज

तुलसी की जड़ को लाल रंग के कपड़े में बांधकर ताबीज बनाकर पहन ले ग्रह दोष समाप्त हो जाएंगे.

Pragati Awasthi
Oct 19, 2023

होगी तरक्की

तुलसी की जड़ को गंगाजल से धोकर पूजा करने के बाद पीले कपड़े में बांधकर अपने पास रख लें, ये आपको तरक्की दिलाएगी.

दीपक जलाना ना भूले

सुबह शाम तुलसी माता पर जल चढ़ा लें और दीपक लगाने ना भूलें, ये मां लक्ष्मी की कृपा पाने का आसान तरीका है.

धन की समस्या खत्म

तुलसी की जड़ को चांदी के ताबीज में डालकर पहनने से धन सें जुड़ी समस्याएं समाप्त होती हैं.

इन बातों का रखें ख्याल

याद रहें तुलसी माता को छूने से पहले हाथ छोड़कर आज्ञा लें और जड़ या पत्ते को तोड़ने के लिए नाखून का इस्तेमाल ना करें.

कभी ना करें ये गलती

तुलसी माता को कभी भी एकादशी, रविवार ,सूर्य ग्रहण या चंद्रग्रहण पर जल ना चढ़ाएं और ना ही पत्ते या जड़ को तोड़े.

ऐसे करें पूजा

भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा के बाद तुलसी के पत्ते और मिश्री का प्रसाद बनाकर अर्पित करें ये हर बाधा को समाप्त करने वाला उपाय है.

स्वास्तिक

तुलसी के पत्ते पर रोली और घी को मिलाकर एक घोल बना लें और इसे मंदिर के दोनों तरफ स्वास्तिक बनाने के लिए प्रयोग करें ये घर में सुख समृद्धि का कारक बनेगा.

मां लक्ष्मी को चुनरी अर्पित करें

वैवाहिक सुख के लिए भगवान विष्णु को चंदन का टीका लगा दें और मां लक्ष्मी को लाल चुनरी अर्पित करके तुलसी के पत्ते का भोग लगा दें.

तुलसी के पत्ते पर भोग

बीमारियों से बचने के लिए आटे के हलवे का भोग तुलसी के पत्ते पर रखकर भगवान विष्णु को अर्पित करें

VIEW ALL

Read Next Story