भाग्य देगा साथ

एक ताला खरीदें, चंद्र ग्रहण की छाया में रखे अगले दिन किसी मंदिर रख दें जैसे ही ताला खुलेगा भाग्य खुल जाएगा.

Pragati Awasthi
Oct 20, 2023

राहु प्रभाव होगा कम

चंद्र ग्रहण के दौरान नारियल को सिर से उतार कर नदी में प्रवाहित करें, राहु का प्रभाव कम होगा.

बिजनेस की मंदी

चांदी के टुकड़े को दूध और गंगाजल से धोकर चंद्र ग्रहण की छाया में रखे. अगली सुबह इसे तिजोरी में रखे दें धन की कमी दूर हो जाएगी

शत्रुओं का नाश

चंद्र ग्रहण की छाया में रखा दूध किसी बिल्ली को पिलाने से शत्रुओं से मुक्ति मिल जाती है.

नजरदोष

नजरदोष से बचने के लिए नींबू को सिर से उतार कर चंद्र ग्रहण की छाया में रखें. अगले दिन काटकर चौराहे पर फेंक दें.

बीमारी

लौंग को चंद्र ग्रहण की छाया में रहने दे, अगली सुबह से जब भी स्नान करें लौंग को पानी में डालें, तमाम बीमारियों से मुक्ति मिलेगी.

धन की कमी

तांबे के सिक्के को चंद्र ग्रहण की छाया में रखें और फिर अगले दिन तिजोरी में रख दें, कभी धन की कमी नहीं होगी. (डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है)

VIEW ALL

Read Next Story