सांप की पूजा

नागपंचमी पर सांप की पूजा होती है और उसे दूध पिलाया जाता है.

Pragati Awasthi
Aug 19, 2023

हिंदू धर्म

हिंदू धर्म में सांपों को बहुत शक्तिशाली माना गया है, पुराणों में शेषनाग का जिक्र है.

शेषनाग पूजनीय

शेषनाक भगवान विष्णु के सेवक के रूप में जाने जाते हैं और पूजनीय हैं.

पौराणिक कथा

पौराणिक कथाओं के अनुसार जब यमुना नदीं में कालिया नाग ने जहर फैला दिया था

अंहकार तोड़ा

तब बाल कृष्ण ने उसे सबक सिखाया था और उसके फन पर नृत्य कर उसका अंहकार दूर किया था.

बात में कालिया नाग ने अपना पूरा जहर यमुना से वापस ले लिया था और बालकृष्ण प्रसन्न हो गये थे.

नागपंचमी

श्रीकृष्ण ने कालिया नाग को ये आशीर्वाद दिया कि अब से इस दिन नागपंचमी पर तुम्हारी पूजा होगी.

भोलेनाथ की पूजा पहले

नागपंचमी पर सांप की पूजा से पहले भगवान शिव की पूजा अर्चना की जाती है.

सपने में सांप

जिस जातक को सपने में सांप दिखाई देता है उसे नाग पंचमी के दिन विधि-विधान से सांप की पूजा करनी चाहिए.

कालसर्प दोष

अगर कुंडली में काल सर्प दोष है तो नाग पंचमी के दिन नाग-नागिन का जोड़ा बनवाकर विधि-विधान से पूजा करनी चाहिए.

नाग पूजा जरूरी

खाली जमीन पर मकान निर्माण शुरू करने से पहले की गयी भूमि पूजा में भी नागदेव की पूजा शामिल होती है.

वास्तुदोष

माना जाता है कि नागदेव की पूजा करने से जमीन से जुड़े वास्तु दोष दूर हो जाती है.

पाताल लोक

मान्यता के अनुसार, जमीन के नीचे पाताल लोक है, जहां के स्वामी शेष नाग है. जिन्होंने अपने फन पर पृथ्वी को उठाकर रखा है.

सुरक्षा

भूमिपूजन के दौरान शेष नाग की पूजा कर मकान को सुरक्षित रखने की कामना की जाती है.

VIEW ALL

Read Next Story