15 Points में समझें उदयपुर की Ground पिपोर्ट

Aman Singh
Aug 17, 2024

उदयपुर शहर के सूरजपोल थाना क्षेत्र के भट्टियानी चौहट्टा में 10वीं के छात्रों में शुक्रवार सुबह स्कूल के बाहर चाकूबाजी हो गई.

झगड़े में एक छात्र गंभीर घायल हो गया, जबकि दूसरे के चोटें आई.

स्कूल टीचर और साथी छात्रों को जैसे ही घटना का पता चला, वे बिना समय गवाएं घायल छात्र को स्कूटी पर बैठाकर एमबी हॉस्पिटल लेकर पहुंचे.

समय पर उपचार मिलने से छात्र की हालत स्थिर बतायी जा रही है.

घटनाक्रम की सूचना पर एडि.एसपी उमेश ओझा, डीएसपी छगन पुरोहित, थानाधिकारी माय जाब्ता मौके पर पहुंचे.

पुलिस ने बताया कि हमले में चाकू लगने से खैरादीवाड़ा निवासी देवराज पुत्र पप्पूलाल मोची घायल हुआ है. दोनों छात्र नाबालिग है.

अयान और देवराज दोनों राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, भट्टियानी चौहट्टा सरकारी स्कूल में दसवीं के छात्र हैं.

स्कूल में इनके बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. उस वक्त स्कूल के अंदर होने से दोनों अलग हो गए.

लेकिन इंटरवल के दौरान जैसे ही दोनों स्कूल गेट के बाहर आए तब अयान कहीं से चाकू ले आया और देवराज से झगड़ते हुए उस पर चाकू से हमला कर दिया.

चाकू देवराज की जांघ पर लगा, जिससे वह गंभीर घायल हो गया. हमला कर अयान मौके से भाग गया.

घटना से आक्रोशित हिंदू संगठनों ने चेतक, हाथीपोल, धानमंडी सहित शहर के अंदर के बाजार बंद करवा दिए.

इस घटना से पूरे उदयपुर शहर में विवाह और हिंसा उपजा हुआ है.

VIEW ALL

Read Next Story