शनिदेव

शनि देव का संबंध हमारे पैरों से भी है, जबकि पैरों में जूते और चप्पल राहु केतु का प्रतीक माने जाते हैं.

Pragati Awasthi
Jun 07, 2023

नेगेटिव एनर्जी

घर के मुख्य द्वार पर जूते-चप्पल कभी ना रखें, इससे नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश करती है.

राहु केतु

घर के अंदर जूते-चप्पल पहनकर आने पर राहु और केतु जैसे पापी ग्रह भी घर के अंदर प्रवेश करते हैं.

मोजे पहनें

वास्तु अनुसार घर में चप्पल पहनना मना है, आप मोजे घर पर पहन सकते हैं.

धनहानि

रसोईघर, भंडारघर, पूजाघर, तिजोरी वाले स्थान में जूते लेकर जाने से धनहानि और मान हानि होती है.

दिशा का रखें ध्यान

जूते चप्पल उतार कर कभी पूर्व या फिर उत्तर दिशा में ना रखें.

गंदे जूते

घर में मिट्टी लगे वाले जूते लेकर आते हैं और उत्तर दिशा में रखें.

मां लक्ष्मी होती है नाराज

गंदे जूते घर में नकारात्मक ऊर्जा लाते हैं जो धन की देवी लक्ष्मी को पसंद नहीं है.

पश्चिम दिशा

गंदे जूते-चप्पल दक्षिण या पश्चिम दिशा में रखने चाहिए.

फटे जूते

फटे और पुराने जूते शनि की अशुभ छाया और घर पर दरिद्रता लाते हैं.

शनिवार

शनिवार के दिन जूते ना खरीदें, इससे शनि संबंधी पीड़ा घर में आ सकती

मंदिर में उतार आएं जूते

शनिवार को काले रंग की चमड़े की चप्पल या जूते मंदिर के बाहर उतार कर आ जाएं, कष्टों से मुक्ति मिलेगी.

VIEW ALL

Read Next Story