नेगेटिव एनर्जी

लोबान को गाय के गोबर के उपले की आग पर रखें

लोबान

जब लोबान जलने लगे तो उसके धुएं को पूरे घर में घुमाएं

सकारात्मक ऊर्जा को निमंत्रण

ऐसा करने से घर में सकारात्मक माहौल रहता है.

धुआं

लोबान, गूगल, कपूर, देसी घी, चंदन को मिलाकर धुआं करें और घर भर में फैला दें.

पुरानी बीमारी

ऐसा करने से पुरानी से पुरानी बीमारी का अंत होता है.

ऐसे करें उपाय

लोबान, गुड़, घी मिलाकर कंडे पर जला लें या फिर उस पर पके चावल भी रखें ले ये भी नेगेटिव एनर्जी को दूर करती है.

तेल और धूप

कटोरी में तेल लेकर उसमें धूप को गर्म कर पकने दें. रात के समय लकड़ी या उपले पर लोबान रखकर जलाएं और तेल डाले.

तंत्र मंत्र से होगा बचाव

जावित्री, गायत्री और केसर को कूटकर इसमें गूगल मिला दें और इसकी धूप बनाकर 21 दिन जलाएं

संध्या में करें उपाय

शाम को किया गया ये प्रयोग बुरी नजर से बचाता है. और आपकी परेशानियों का अंत होता है.

पीली सरसों

पीली सरसो, गूगल, लोबान और गाय के घी से बनी धूप का प्रयोग भी है कारगर

गोबर के कंडे

इस धूप को सूर्य अस्त होने से पहले कंडे पर रखकर जला दें.

सुख समृद्धि

ऐसा करने पर घर में सुख समृद्धि आती है और परिवार के सदस्य तरक्की करते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story