नेगेटिविटी

झाडू़ घर में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा को बाहर करता है. पुराणों में इसे लक्ष्मी जी का रूप माना गया है. इसलिए कभी भी झाड़ू का अपमान नहीं करना चाहिए.

Pragati Awasthi
May 08, 2023

टूटा झाड़ू

पुरानी झाड़ू या फिर टूटी हुई झाड़ू को घर से हटा देना चाहिए. ये घर में नकारात्मकता लाती है.

इन दिन फेंके

पुरानी झाड़ू को शनिवार,अमावस्या, होलिका दहन या फिर ग्रहण के बाद घर से निकाल देना चाहिए.

रखें ध्यान

पुरानी झाड़ू को उस जगह फेंके जहां किसी का उस पर पैर ना पड़े.

ये दिन है सही

एकादशी,गुरुवार या फिर शुक्रवार के दिन पुरानी झाड़ू को बाहर ना फेंके. नई झाड़ू को मंगलवार, शनिवार या अमावस्या के दिन खरीदना शुभ माना जाता है. कृष्णपक्ष इसके लिए सबसे उपयुक्त है.

VIEW ALL

Read Next Story