इस दिशा में रखें तिजोरी हमेशा रहेगी भरी

Zee Rajasthan Web Team
May 06, 2024

वास्तुशास्त्र के अनुसार घर में तिजोरी या धनस्थान को लेकर नियम बताये गये हैं.

नियमों का पालन करने पर फायदा वरना बेकार का खर्च या चोरी होने की आशंका बनी रहती हे.

वास्तुशास्त्र के अनुसार घर के उत्तरी हिस्से में कुबरे का वास होता है ऐसे में तिजोरी की दिशा भी यहीं होनी चाहिए.

तिजोरी जहां रखी हो वहां दो किवाड़ वाला एक ही प्रवेशद्वार होना चाहिए

तिजोरी वाले कमरे में तिजोरी दक्षिण दीवार से कम से कम एक इंच आगे की तरफ रखी हो और आग्नेय और नैऋत्य कोनों को छोड़कर रखी हो.

तिजोरी का पीछे का हिस्सा दक्षिण तरफ और दरवाजा उत्तर की तरफ खुलना चाहिए.

तिजोरी के कमरे का दरवाजा अगर पूर्व या उत्तर दिशा में हो तो ये अत्यंत शुभ है.

तिजोरी के सामने भगवान की कोई तस्वीर को नहीं रखना चाहिए.

अगर घर में ईशान्य कोने में रहने वाली तिजोरी है तो अर्थनाश होता है.अगर आग्नेय कोने की तिजोरी है तो फिर बेमतलब खर्च होता है.

वहीं अगर नैऋत्य कोने की तिजोरी है तो कुछ समय पैसा अच्‍छी तरह से इकट्ठा होता है, खर्च भी हो जाता है या चोरी हो जाता है.

अगर घर की तिजोरी वायव्य दिशा में रखी हुई है और उसका मुंह आग्नेय दिशा में खुलता है तो पैसा कभी नहीं टिकेगा.

तिजोरी हमेशा अपने पैरों पर खड़ी हो जिस तिजोरी या अलमारी के पैर नहीं हो, वहां पैसा नहीं रखें.

डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story