मेन डोर पर लटकाएं यह 1 चीज, टल जाएंगी मुसीबतें

Sandhya Yadav
Oct 14, 2024

पैसों की कमी

कई बार इंसान दिन रात मेहनत करके भी खुश नहीं रहता है. उसके घर में पैसों की कमी बनी रहती है.

खोए सुख-चैन को वापस लाने के लिए

घर पर आर्थिक संकट को दूर करने और खोए सुख-चैन को वापस लाने के लिए मुख्य द्वार पर एक खास चीज लटका देनी चाहिए.

नमक की पोटली

घर की तमाम मुश्किलें और आर्थिक संकट को दूर करने के लिए घर के मुख्य द्वार पर नमक की पोटली लटकानी चाहिए.

सही दिन और सही समय का चुनाव

हालांकि नमक लटकाने के लिए सही दिन और सही समय का चुनाव करना बेहद जरूरी है.

शुक्रवार या शनिवार

मुख्य द्वार पर नमक सदैव शुक्रवार या शनिवार को ही लटकाना चाहिए.

सकारात्मक परिणाम

अगर शुक्रवार को मुख्य द्वार पर नमक की पोटली लटकाते हैं तो जीवन में कई सकारात्मक परिणाम देखने को मिलते हैं.

वास्तु दोष दूर

मुख्य द्वार पर नमक का यह उपाय घर का वास्तु दोष दूर हो जाता है.

तरक्की के रास्ते खुल जाते

नमक का यह उपाय करने के लिए घर के सदस्यों की तरक्की के रास्ते खुल जाते हैं. रुके काम बनने लगते हैं. मुख्य द्वार पर नमक का यह उपाय घर के लोगों की सेहत पर अच्छा असर डालता है.

डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी और लोगों द्वारा बताई गई कहानियों पर आधारित है, इसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story