कभी ना लटकाएं तस्वीर

पितरों की तस्वीर को हमेशा किसी स्टैड पर रखे, इस तस्वीर को कभी भी लटकाना नहीं चाहिए

दक्षिण दिशा सही

पितरों की तस्वीर को हमेशा घर के दक्षिण दिशा में लगानी चाहिए ये यमराज की दिशा मानी जाती है.

दीपक जलाएं

रोजाना शाम को दक्षिण दिशा में दीपक जलाएं इससे पितृदोष से मुक्ति मिलती है.

मुख्यद्वार पर जल अर्पित करें

पितरों को खुश रखना है तो हमेशा घर के मुख्यद्वार को साफ रखें, सुबह सबसे पहले मुख्य द्वार पर जल अर्पित करें.

एक से ज्यादा तस्वीर नहीं

पितरों की एक से ज्यादा तस्वीर ना लगाएं. खासतौर पर प्रवेश द्वार पर कभी भी पितरों की तस्वीर नहीं होनी चाहिए.

मंदिर में ना रखें

कभी भी घर के मंदिर में पितरों की तस्वीर को नहीं रखना चाहिए ये प्रतिकूल प्रभाव दिखा सकती है.

बेडरूम में नहीं हो तस्वीर

आपके घर के बेडरूम और लिविंग रूम में पितरों की तस्वीर नहीं होनी चाहिए.

आते जाते दिखायी ना दें तस्वीर

पितरों की तस्वीर किसी भी ऐसी जगह ना हो जहां आते जाते आपकी नजर उस पर पड़ें

लड़ाई झगड़े

ऐसा होने पर घर में लड़ाई झगड़े होते हैं और सुख में कमी आती है.

बाथरूम के पास नहीं

बाथरूम के पास भी पितरों की तस्वीर को लगाने की गलती ना करें.

घर के बीच में नहीं

घर के मध्य में पितरों की फोटो मान सम्मान को कम करती है.

पश्चिम दिशा नहीं

पश्चिम दिशा में लगी पितरों की फोटो प्रोपर्टी में नुकसान करती है.

VIEW ALL

Read Next Story