तवा और कढ़ाई नीबूं और नमक से रगड़ रगड़ कर साफ किया जा सकता है. इस तरीके से तवा भी चमकेगा आपकी किस्मत भी.
Pragati Awasthi
Apr 02, 2023
चूल्हे पर कभी भी खाली तवा और कढ़ाई नहीं रखें. अगर खाना बना चुके हैं तो दोनों चीजों को गैस से उतार लें.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, तवे या कढ़ाई , खाना बनाने वाली स्टोव के दाई तरफ रखना चाहिए.
तवा और कढ़ाई को कभी भी झूठा ना करें. इसके अलावा इन दोनों चीजों पर कभी भी झूठे बर्तन के साथ ना रखें. तुरंत धो लें.
जिस किसी की कुंडली में राहु अशुभ स्थान पर बैठा हो इसकी जिंदगी पर नकारात्मक असर पड़ता है. ज्योतिष में राहु ग्रह एक पापी ग्रह है. जिसे वैदिक ज्योतिष में कठोर वाणी, जुआ, यात्राएँ, चोरी, दुष्ट कर्म, त्वचा के रोग, धार्मिक यात्राएँ आदि का कारक बताया गया है.
किचन में सबसे आम और सबसे ज्यादा प्रयोग होने वाले तवे या भी कढ़ाई को कभी खुरचकर साफ ना करें