पैसों वाला प्लांट

वास्तुशास्त्र के अनुसार मनी प्लांट धनलाभ दिलाने वाला पौधा है. लेकिन इसका पूरा फायदा तभी मिलता है जब इससे जुड़े नियमों का ध्यान रखा जाएं.

8 प्रकार के मनी प्लांट

भारत में 8 तरह के मनी प्लांट होते हैं. हवाईयन पोथोस,मंजुला,जेड पोथोस, सिल्वर, निऑन, मार्बल प्रिंस, मार्बल क्वीन और गोल्डन, जिनमें से कुछ अनोखे हैं.

असली वाला

वास्तु के अनुसार सबकी लकी मनी प्लांट क्रसुला है इसे जेड प्लांट भी कहा जाता है.

तरक्की

आपकी तरक्की के रास्ते खोलने के लिए जेड प्लांट अहम हो सकता है ये आपके सभी कार्यों में आपको सफलता दिला सकता है.

क्रसुला प्लांट या जेड प्लांट

क्रसुला प्लांट या जेड प्लांट आर्थिक परेशानी की कम करने वाला प्लांट है, जो आपके फिजूलखर्च को भी रोकता है.

कहां लगाएं

पर याद रहे ही इस प्लांट को हमेशा आप उत्तर दिशा में ही लगाएं, वरना इसका फायदा नहीं मिलेगा.

बेडरुम

जेड प्लांट को कभी भी बाथरूम या बेडरूम में नहीं रखना चाहिए.

मेन गेट पर

जेड प्लांट को घर के मुख्य द्वार पर रखने पर सकारात्मकता का प्रवेश घर में होता है.

दक्षिण पूर्व दिशा

दक्षिण पूर्व दिशा में ये प्लांट कर्ज से मुक्ति दिला सकता है औऱ धन की आवक को बनाए रखने में मदद करता है

VIEW ALL

Read Next Story