उत्तर दिशा

वास्तुशास्त्र के अनुसार घर के उत्तरी हिस्से में कुबरे का वास होता है ऐसे में तिजोरी की दिशा भी यहीं होनी चाहिए.

Pragati Awasthi
Oct 03, 2023

दो किवाड़ वाला दरवाजा

तिजोरी जहां रखी हो वहां दो किवाड़ वाला एक ही प्रवेशद्वार होना चाहिए

दक्षिण दीवार से दूरी

तिजोरी वाले कमरे में तिजोरी दक्षिण दीवार से कम से कम एक इंच आगे की तरफ रखी हो और आग्नेय और नैऋत्य कोनों को छोड़कर रखी हो.

इस बात का रखें ध्यान

तिजोरी का पीछे का हिस्सा दक्षिण तरफ और दरवाजा उत्तर की तरफ खुलना चाहिए.

शुभ दरवाजा

तिजोरी के कमरे का दरवाजा अगर पूर्व या उत्तर दिशा में हो तो ये अत्यंत शुभ है. याद रहे तिजोरी के सामने भगवान की कोई तस्वीर को नहीं रखना चाहिए.

गलत दिशा से नुकसान

अगर घर में ईशान्य कोने में रहने वाली तिजोरी है तो अर्थनाश होता है.अगर आग्नेय कोने की तिजोरी है तो फिर बेमतलब खर्च होता है.

चोरी होने की आशंका

वहीं अगर नैऋत्य कोने की तिजोरी है तो कुछ समय पैसा अच्‍छी तरह से इकट्ठा होता है, खर्च भी हो जाता है या चोरी हो जाता है.

नहीं टिकता पैसा

अगर घर की तिजोरी वायव्य दिशा में रखी हुई है और उसका मुंह आग्नेय दिशा में खुलता है तो पैसा कभी नहीं टिकेगा.

पैर वाली हो तिजोरी

तिजोरी हमेशा अपने पैरों पर खड़ी हो जिस तिजोरी या अलमारी के पैर नहीं हो, वहां पैसा नहीं रखें.

VIEW ALL

Read Next Story