मेन गेट

मुख्य प्रवेश द्वार कभी भी दक्षिण पश्चिम दिशा में ना हो.

Pragati Awasthi
Aug 22, 2023

वास्तुदोष

दक्षिण पश्चिम दिशा में प्रवेश वर्जित कहा गया है. ये सबसे बड़े वास्तु दोषों में से एक है.

ये आपके जीवन में स्थिरता को गंभीर रूप से खतरे में डाल सकता है.

इसका बुरा असर करियर और व्यवसाय में नुकसान के रूप में दिखता है.

मिरर

लिविंग रूम में लगा गलत दिशा में लगा आईना वास्तुदोष को बढ़ा सकता है.

सही दिशा

वही अगर आईना सही दिशा में रखा जाए तो आपका घर सकारात्मकता से भर सकता है.

मिरर में बेड ना दिखे

आईने को कभी भी मुख्य द्वार के सामने नहीं लगाना चाहिए और न ही उसमें आपके बिस्तर को देखना शुभ है.

भगवान की तस्वीर

जब कोई आपके घर में प्रवेश करता है, तो उसे उस भगवान की तस्वीर दिखनी चाहिए, जिसपर आप विश्वास करते हैं.

खाली दिवार

मुख्य द्वार के ठीक सामने की दीवार को कभी भी खाली ना रखें, ये आर्थिक परेशानी दे सकता है.

सेप्टिक टैंक

उत्तर-पश्चिम दिशा में सेप्टिक टैंक नहीं होना चाहिए.

मददगार नहीं

ऐसा होने पर आपको जरूरत के वक्त कोई मदद नहीं मिलेगी.

स्टोर रूम

पूर्व दिशा में स्टोर रूम कभी ना हो, ऐसा होने पर घर आने वाली सकारात्मक ऊर्जा का नाश होगा.

एंटी सोशल

यहीं नहीं आप एंटी सोशल प्राणी बन सकते हैं, जिनके दोस्त नहीं होते हैं.

वॉशरूम की गलत दिशा

पश्चिम दिशा में वॉशरूम नहीं होना चाहिए, वास्तुदेवता को समर्पित इस दिशा में कभी ये गलती नहीं करें.

पीला रंग

उत्तर दिशा में पीला रंग आपके करियर में परेशानी ला सकता है.

आर्थिक परेशानी

ये दिशा जल तत्व की दिशा है.जो घर में आन वाले धन और विकास के मौकों के लिए जिम्मेदार है.

VIEW ALL

Read Next Story