जालौर

सर्दियों के दौरान घूमने के लिए ये सबसे अच्छी जगह है, क्योंकि ठंड के मौसम में अरावली पर्वत का नज़ारा खास होता है.

Zee Rajasthan Web Team
Dec 17, 2023

माउंट आबू

राजस्थान जाएं और इस खूबसूरत हिल स्टेशन की सैर न करें, ये तो नाइंसाफी होगी. यहा ट्रेकिंग, हाइकिंग, जिप-लाइनिंग जैसे स्पोर्ट्स का मज़ा ले सकते हैं.

उदयपुर

झीलों का शहर उदयपुर सर्दियों में घूमने के लिए बेहद खूबसूरत हैं, यहां आप सात तरह की झीलें देख सकते हैं.

बूंदी

बूंदी पहाड़ियों और नदियों से घिरा हुआ है, जो सर्दियों के मौसम में बिल्कुल अलग ही नज़र आता है.

चुलिया वॉटरफॉल्स

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ ज़िले के रावतभाटा का चुलिया वॉटरफॉल ठंड में देखने लायक होता है.

जयपुर

गुलाबी शहर जयपुर जंतर-मंतर, हवा महल, लक्ष्मी नारायण मंदिर, सिटी पैलेस, आमेर किला और जयगढ़ किला जरूर देखें.

भरतपुर

राजस्थान आकर अगर आपने भरतपुर बर्ड सैंक्चुरी नहीं देखी तो क्या देखा, यह घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है

नीमराना

हरे-भरे जंगलों और आलीशान महलों व किलों से घिरा हुआ इस जगह पर ठहरकर आप एक अनोखा हेरिटेज एक्सपीरियंस ले सकते हैं.

जोधपुर

चमकीले धूप के मौसम के कारण जोधपुर को 'सन सिटी' का नाम दिया गया है. यह घुमने के लिए एक अच्छी जगह है.

जैसलमेर

यहां घूमने के लिए सोनार किला, गड़सीसर सरोवर, लोक सांस्कृतिक संग्राहलय, पटुओं की हवेलियां बहुत कुछ खास है.

अजमेर

अजमेर ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह के लिए प्रसिद्ध है, यहां लोग अपनी मुरादें लेकर आते है.

VIEW ALL

Read Next Story