अगर आपसे कहा जाए कि आप एक भारतीय होने के बावजूद भी भारत की कुछ जगह पर नहीं जा सकते हैं, तो आपको कैसा लगेगा.

Sneha Aggarwal
Mar 25, 2023

आपको यह सुनकर थोड़ा अजीब लग रहा होगा और इस बात पर विश्वास भी नहीं हो रहा होगा, लेकिन यह सच है.

भारत की इन जगहों पर भारतीयों की नो एंट्री

भारत की ये 6 जगह ऐसी हैं , जहां भारतीयों के लिए नो एंट्री का बोर्ड हुआ है. यहां केवल विदेशी लोग जा सकते हैं.

रेड लॉलीपॉप हॉस्टल

चेन्नई में स्थित इंटरनेशनल रेड लॉलीपॉप हॉस्टल में भारतीय नहीं जा सकते हैं. यहां पर नो इंडियनंस पॉलिसी लागू है.

केवल जा सकते हैं विदेशी लोग

इस रेड लॉलीपॉप हॉस्टल में केवल विदेशी लोग जा सकते हैं और ठहर सकते हैं.

फ्री कसोल कैफे

हिमाचल के कसोल में स्थित फ्री कसोल कैफे में भी भारतीय नहीं जा सकते हैं.

नोरबुलिंका कैफे

हिमाचल के नोरबुलिंका कैफे में भारतीयों के जाने पर रोक है, यहां सिर्फ विदेशी लोग जा सकते हैं.

यूनो-इन होटल

बेंगलुरु के यूनो-इन होटल में केवल जापान के लोग जा सकते हैं. हालांकि नस्लभेद की वजह से अब यह होटल बंद है.

अंजुना बीच

भारत के गोवा के अंजुना बीच पर भारत के लोगों को छोड़ केवल विदेशी लोग ही नजर आते हैं.

नॉर्थ सेंटिनल आइलैंड

नॉर्थ सेंटिनल आइलैंड, अंडमान में सेंटिनल जनजाति के लोग रहते हैं, जिनका बाहर के लोगों से कोई संपर्क नहीं है. यहां कोई भी नहीं जा सकता है.

VIEW ALL

Read Next Story