राजस्थान का गुलाब बाग किसे कहते हैं?

Sneha Aggarwal
Nov 05, 2024

राजस्थान के सज्जन निवास गार्डन को गुलाब बाग कहा जाता है.

सज्जन निवास गार्डन उदयपुर जिले में स्थित है.

सज्जन निवास गार्डन भारत का सबसे बड़ा बाग है.

गुलाब बाग 100 एकड़ भूमि पर फैला हुआ है.

सज्जन निवास गार्डन में गुलाब की असंख्य किस्में हैं.

गुलाब बाग का नाम यहां मौजूद गुलाब के फूलों के भंडार की वजह से पड़ा है.

गुलाब बाग एक पुराना सब-सिटी लेवल पार्क है.

इसमें हरा-भरा परिसर और तालाब, पुस्तकालय, प्राणि उद्यान, मंदिर और कई सरकारी कार्यालय हैं.

गुलाब बाग का निर्माण महाराणा फतेह सिंह ने 1887 में करवाया था.

VIEW ALL

Read Next Story