क्या है नो बैग डे कैंपेन,देश में ये राज्य बना नंबर एक

Tarun Chaturevedi
Aug 24, 2023

मिलेगी राहत

राजस्थान में हर शनिवार स्कूलों में बैग से मिलेगी राहत

कारगर प्रयोग

बिना बैग के स्कूल आएंगे बच्चे, सभी सरकारी स्कूलों में ये नियम लागू

हो रही तारीफ

नो स्कूल बैग कैंपन की तारीफ राजस्थान समेत अन्य राज्यों में हो रही है.

रफ्तार

‘सुरक्षित स्कूल सुरक्षित राजस्थान’अभियान को मिल रही रफ्तार

बड़ा कार्यक्रम

26 अगस्त को प्रदेशभर के 65 हजार से ज्यादा सरकारी स्कूलों में बड़ा कार्यक्रम आयोजित हुआ

ये जानकारी दी

इस कैंपेन के तहत 65 लाख से अधिक छात्रों को गुड टच और बेड टच की दी गई जानकारी

बड़ी चुनौती थी

बच्चों को बैग का बोझ कम करने के लिए देशभर में सरकारें प्रयास और चर्चा कर रही है

खिलेगी बचपन

नो बैग डे राज्य सरकार द्वारा संचालित एक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है

अभिनव पहल

स्कूल शिक्षा सचिव नवीन जैन ने बताया कि सुरक्षित स्कूल सुरक्षित राजस्थान एक अभिनव पहल है

होगा मानसिक विकास

समग्र विकास की ओर अग्रसर किया जा रहा है.

VIEW ALL

Read Next Story