क्या आपने कभी जीरो FIR के बारे में सुना है ये क्या होती है और इसको कब दर्ज करवाया जा सकता है अगर नहीं तो ये खबर आपके लिए ही है.
Aug 18, 2024
जीरो FIR क्या होती है?
किसी भी पुलिस स्टेशन में अपराध होने की स्थिति में दर्ज कराई जाने वाली शिकायत जीरो FIR कहलाती है.
zero FIR क्या है?
ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराना, SMS के जरिये समन भेजने जैसे इलेक्ट्रॉनिक माध्यम और सभी जघन्य अपराधों के वारदात स्थल की अनिवार्य वीडियोग्राफी जैसे प्रावधान zero FIR में शामिल हैं.
जीरो एफआईआर के फायदे
जीरो FIR का लाभ ये है कि इसके बीच अधिकार क्षेत्र की कोई भी रुकावट या अड़चन नहीं होती है.
इंडियन लॉ
यानी ज्यादातर आपराधिक मामलों में पुलिस FIR तब दर्ज करती है, जब वह केस उसके अधिकार क्षेत्र वाली जगह पर हुआ है.
जीरो एफआईआर कब दर्ज करवाई जा सकती है
पीड़ित या फिर उसका जानकार कोई भी किसी भी थाने में जीरो FIR दर्ज करा सकता है. इस आधार पर पुलिस शुरूआती जांच शुरू करती है.
जीरो एफआईआर दर्ज करने के नियम
साथ ही जांच आगे बढ़ने पर जिस थाने से संबंधित क्षेत्र की शिकायत है केस को उस थाने में ट्रांसफर कर दिया जाता है.
क्राइम न्यूज
अब कोई भी पीड़ित क्राइम होने की स्थिति में नए कानून लागू होने के बाद से किसी भी थाने में जीरो FIR दर्ज करवा सकता है.
लॉ
जीरो FIR का सबसे बड़ा फायदा ये है कि मामला अधिकार क्षेत्र का न भी हो तो भी पुलिस को तुरंत कार्रवाई करनी पड़ती है.
रेप के मामलों में जीरो FIR
ज्यादातर रेप के मामलों में भी जीरो FIR दर्ज करवाई जाती है जिससे पुलिस तुरंत कार्रवाई कर सके.