क्या आपको पता है किस चीज से बना हुआ है खाटूश्यामजी का मंदिर?

Sneha Aggarwal
Aug 28, 2024

सीकर

खाटू श्याम जी का मंदिर राजस्थान के सीकर जिले में है.

देवता

खाटू श्याम जी को कलियुग के देवता कहा जाता है.

नाम

खाटू श्याम जी का असली नाम बर्बरीक है.

शीश

बर्बरीक के शीश की पूजा राजस्थान में होती है.

शरीर

वहीं, बर्बरीक के शरीर की भी धरती पर पूजा की जाती है, जो हरियाण के हिसार के बीड़ गांव में मंदिर है.

लेकिन क्या आपको पता राजस्थान में बना मंदिर किस चीज से बना हुआ है.

खूबसूरत

खाटूश्यामजी का मंदिर बाबा की तरह काफी खूबसूरत है.

मार्बल

खाटूश्यामजी का मंदिर मकराणा मार्बल से बना हुआ है, जिसने खूबसूरती में चार चांद लगा रखे हैं.

निराश

खाटूश्यामजी को हारे का सहारा कहा जाता है, जिनके दरबार से कोई निराश नहीं लौटता है.

VIEW ALL

Read Next Story