इंडियन लॉ

वर्तमान में ज्यादातर मामले साइबर क्राइम शे जुड़े सुनने को मिलते हैं ऐसे में सवाल ये उठता है कि इसकी शिकायत कहां की जाती है?

Zee Rajasthan Web Team
Aug 23, 2024

साइबर क्राइम

साइबर क्राइम ऐसे अपराध होता है जो कंप्यूटर, इंटरनेट या मोबाइल टेक्नोलॉजी का उपयोग करके व्यक्तियों या संस्थानों के प्रति किए जाते हैं.

साइबर क्राइम की शिकायत कहां करें?

सोशल नेटवर्किंग साइटों, ईमेल, चैट व नकली सॉफ्टवेयर, वेबसाइट के जरिए लोगों को साइबर अपराधी अपना शिकार बनाते हैं.

https://www.cybercrime.gov.in है ऑफिशियल वेबसाइट

साइबर क्राइम की शिकायत करने के लिए वेब ब्राउजर (Google Chrome, Opera Mini) पर जाकर https://www.cybercrime.gov.in वेबसाइट पर जाएं.

Other Cyber Crime

यहां रिपोर्ट अन्य साइबर अपराध (Other Cyber Crime) पर क्लिक करें.

हैकिंग, क्रिप्टोकरेंसी अपराध,

अगर आप ऑनलाइन साइबर अपराध जैसे ऑनलाइन और सोशल मीडिया से संबंधित अपराध, ऑनलाइन वित्तीय धोखाधड़ी, हैकिंग, क्रिप्टोकरेंसी अपराध, ऑनलाइन नौकरी धोखाधड़ी, ऑनलाइन वैवाहिक धोखाधड़ी..

साइबर क्राइम पोर्टल

... या अन्य साइबर अपराधों की रिपोर्ट करना चाहते हैं, तो संबंधित ऑप्शन पर क्लिक करें.

अपनी आईडी दर्ज करें

इसके बाद लॉगइन पोर्टल खुलेगा. यहां ID पासवर्ड दर्ज करें, अगर नए यूजर हैं तो आपको पहले अपनी आईडी बनानी होगी.

ऑनलाइन तस्करी,ऑनलाइन जुआ,

'शिकायत की श्रेणी' का चयन करें (ड्रॉप-डाउन में आठ ऑप्शन हैं): ऑनलाइन और सोशल मीडिया से संबंधित अपराध,ऑनलाइन वित्तीय धोखाधड़ी,रैनसमवेयर,हैकिंग,क्रिप्टोकरेंसी से संबंधित अपराध, ऑनलाइन तस्करी,ऑनलाइन जुआ,कोई अन्य साइबर अपराध

शिकायत का विवरण डाउनलोड करें

आखिरी चरण में शिकायतकर्ता के बारे में जानकारी मांगी जाएगी. आप चाहें तो शिकायत का PDF डाउनलोड कर सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story