दिवाली के बाद मिट्टी के दीयों का क्या करें ?

Pratiksha Maurya
Oct 18, 2024

Diwali 2024

दिवाली के दिन घर में मिट्टी के दीये जलाने की परंपरा है.

Religious importance

मान्यता है कि इस दिन दीये जलाने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है और घर में हमेशा सुख-समृद्धि बनी रहती है.

Diya

ऐसे में दिवाली की रात को एक घी और बाकि तेल के दीये जलाए जाते हैं.

Throwing lamps

कई लोग दिवाली के बाद दीयों को फेंक देते हैं, लेकिन ऐसा करना अशुभ माना जाता है.

Govardhan Puja

कहा जाता है कि दिवाली में जलाए दीयों को गोवर्धन पूजा के दिन फिर जलाना चाहिए.

Diwali remedies

इसके बाद आप दीयों तो नदी में प्रवाहित कर सकते हैं.

Diya Remedy

इसके अलावा कुछ दीयों को आप पैसे रखने वाली जगह पर छुपाकर रख सकते हैं.

Reuse

आप चाहें, तो दीयों को अच्छे से साफ कर रियूज भी कर सकते हैं.

यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. Zee Rajasthan इसकी पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story