लड़ाई के दौरान कहां छिपती थी महाराणा प्रताप की सेना

Sneha Aggarwal
May 28, 2024

गोगुंदा के पास

महाराणा प्रताप और उनकी सेना जहां छुपा करती थी, वो जगह उदयपुर से करीब 35 किलोमीटर गोगुंदा के आस पास है.

योजना

यह वही गुफा है, जहां से महाराणा प्रताप और उनकी सेना ने युद्ध में दुश्मन को परास्त करने की योजना बनाई थी.

40 हजार लोगों की सेना

गोगुंदा के पास मायरा की गुफाएं हैं. इतिहासकार के अनुसार, अकबर ने महाराणा प्रताप से युद्ध करने के लिए 40 हजार लोगों की सेना भेजी थी.

हल्दीघाटी युद्ध

वहीं, जब मानसिंह के नेतृत्व में यह सेना हल्दीघाटी के मैदान में युद्ध करने पहुंची तो महाराणा प्रताप और उनकी सेना के पास छिपने के लिए कोई खास स्थान नहीं था.

मायरा की गुफाएं

फिर इसके बाद महाराणा प्रताप और उनकी सेना ने मायरा की गुफाओं को छिपने का ठिकाना बनाया.

हथियार

कहते हैं कि मायरा की गुफाओं में ही उनके हथियार भी तैयार किए जाते थे.

आदिवासी

उदयपुर के आदिवासी लोगों ने लड़ाई में महाराणा प्रताप का साथ दिया था.

शस्त्र

इसके अलावा आदिवासी लोगों ने ही महाराणा प्रताप के शस्त्र तैयार किए थे, जो आज भी यहां मौजूद हैं.

खासियत

ये गुफाएं इतनी बड़ी थी, कि इनके अंदर महाराणा प्रताप की पूरी सेना छिप जाया करती थी.

आकर्षण का केंद्र

आज भी गोगुंदा के पास मायरा की गुफाएं हैं, जो पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन चुकी हैं.

VIEW ALL

Read Next Story