IAS टीना डाबी ने इस तरह की UPSC की तैयारी

Sneha Aggarwal
May 28, 2024

UPSC की परीक्षा

फेमस आईएएस टीना डाबी ने साल 2015 में UPSC की परीक्षा पास की थी. इस एग्जाम में टीना डाबी को ऑल इंडिया में पहली रैंक मिली थी.

टाइम टेबल

IAS बनने के बाद टीना डाबी ने UPSC की तैयारी कर रहे लोगों के बीच अपना टाइम टेबल शेयर किया, जिसको वो खुद फॉलो करती थीं.

सुबह 7 बजे उठना

टाइम टेबल के अनुसार, टीना डाबी रोज सुबह 7 बजे उठती थी और साढ़े सात बजे से अखबार पढ़ती थीं.

न्यूज पेपर

वहीं, एक घंटा न्यूज पेपर पढ़ने के बाद टीना डाबी साढ़े 8 बजे नाश्ता करके 9 से 12 बजे तक लगातार पढ़ती थीं.

रिवीजन

फिर 12 से 1 बजे तक करेंट अफेयर्स का अध्ययन और रिवीजन करती थीं.

3-5 बजे पढ़ाई

1-2 के बीत लंच करके 2-3 आराम करती थी. इसके बाद 3-5 बजे तक खूब पढ़ाई करती थीं.

डिनर

फिर 5 से 8 बजे तक टीना डाबी रिवीजन करती थीं. 8-9 डिनर करती थीं. इसके बाद 9-11 फिर पढ़ने बैठ जाती थीं.

नींद

फिर टीना डाबी 11-12 बजे तक सोशल मीडिया देखती थीं. इसके बाद 12 से 7 बजे तक पर पूरी नींद लेते थीं.

बड़े टॉपिक

टीना डाबी ने बताया कि एग्जाम के तीन महीने पहले सबसे पहले अपने बड़े टॉपिक कवर करें.

VIEW ALL

Read Next Story