राजस्थान का यह शहर जल्द खो देगा अस्तित्व,जानें क्या है कारण

Anuj Singh
Apr 26, 2024

राजस्थान की हर एक सिटी अपने-अपने रंगों के लिए फेमस है.

ब्लू सिटी

राजस्थान के जोधपुर शहर को ब्लू सिटी कहा जाता है.

लेकिन धिरे-धिरे जोधपुर ब्लू सिटी की पहचान खो रहा है.

जोधपुर शहर में हर घर नीले रंग का होता है.

ब्लू सिटी की पहचान खोने के पिछे इंदिर गांधी नहर है.

जोधपुर शहर को सूखे,रेतिले,पानी की कमी के वजह से जाना जाता है.

घर-घर जल योजन

इसका कारण जोधपुर में सरकार की 'घर-घर जल योजन'है.

रिवाज

जोधपुर में हमेशा से एक-एक बूंद पानी बचाने का रिवाज था.

लेकिन इस योजना से जोधपुर में भरपुर पानी पहुंच रहा है.

इस योजना का इतान बड़ा प्रभाव पड़ा है कि राजस्थान में सबसे ज्यादा पानी जोधपुर में उपलब्ध है.

लेकिन ज्यादा पानी अब जोधपुर के अस्तितव के लिए खतरा बनता जा रहा है.

डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी और लोगों द्वारा बताई गई कहानियों पर आधारित है, इसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story