उदयपुर के वो 5 इलाके, जहां रहते हैं सबसे अमीर लोग !

Pratiksha Maurya
Sep 24, 2024

झीलों के शहर

राजस्थान का उदयपुर जिला झीलों के शहर के नाम से मशहूर है.

टुरिस्ट प्लेस

उदयपुर में बहुत से टूरिस्ट प्लेसेस है, जहां पर हमेशा ही पर्यटकों का तांता लगा रहता है.

सबसे पॉश एरिया

लेकिन क्या आपको उदयपुर के सबसे पॉश एरिया के बारे में पता है.

उदयपुर का पॉश इलाका

आइए आपको बताते हैं कि उदयपुर में कौन सा इलाका सबसे पॉश है.

शोभागपुरा

यह उदयपुर का सबसे पॉश एरिया माना जाता है. यहां शॉपिंग मॉल, रेस्टोरेंट से लेकर सभी आवश्यक व्यवस्था है.

फतेहपुर

यह क्षेत्र अपने मनोरम दृश्य और बोटिंग आदि गतिविधियों के लिए प्रसिद्ध है और यहां पर कई महंगे होटल और रिसॉर्ट भी हैं. यह इलाका अमीर लोगों के लिए पहली पसंद है.

हिरण मगरी (सेक्टर 3-4)

उदयपुर के हिरण मगरी का सेक्टर 3 और सेक्टर 4 इलाका भी पॉश इलाकों में शुमार है. यहां पर जरूरत की सभी सुविधाएं मौजूद है.

भोपालपुरा

यह इलाका शोभागपुरा के पास ही स्थित है. यहां पर आरामदायक जीवन जीने के लिए लगभग सभी सुविधाएं उपलब्ध है. यह इलाका 2 खंड में बंटा हुआ है.

पंचवटी

पंचवटी इलाका अमीर इलाकों में शामिल है. यह इलाका उदयपुर के मध्य में स्थित है और यहां कई बड़े होटल, रेस्तरां और शॉपिंग सेंटर हैं.

VIEW ALL

Read Next Story