राधा बल्लभ संप्रदाय

महाराज जी राधा वल्लभ मंदिर में स्वयं राधा जी को ही निहारते रहते थे. महाराज जी राधा बल्लभ संप्रदाय में जाकर शरणागत मंत्र ले लिया.

Anuj Kumar
Aug 05, 2023

गृह त्याग

प्रेमानंद महाराज ने अपना घर त्याग दिया. ऐसा माना जाता है कि भोलेनाथ ने स्वंय प्रेमानंद जी को दर्शन दिए और उसके बाद वो वृंदावन आए.

चैतन्य महाप्रभु की लीलाएं

प्रेमानंद महाराज ने वृंदावन आने के बाद महाराज जी श्री चैतन्य महाप्रभु की लीलाएं देखते थे और रात को रासलीला देखते थे.

राधा रानी की भक्ति

उन्होंने अपना जीवन राधा रानी की भक्ति सेवा के लिए समर्पित कर दिया.

राधा नाम का जप

महाराज ने आधात्यम का रास्ता चुन लिया और श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी का जप करना शुरू कर दिया

अनिरुद्ध कुमार पांडे

महाराज जी का नाम अनिरुद्ध कुमार पांडे था. इनके पिता और दादा दोनों की सन्यासी थे.

प्रेमानंद महाराज का भोजन

भोजन में सिर्फ आधी रोटी और सब्जी का सेवन करते हैं.

वृंदावन में विराट कोहली

वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज वह संत हैं, जिनसे आशीर्वाद लेने विराट और अनुष्का समेत कई दिग्गज पहुंच चुके हैं.

प्रेमानंद महाराज की दिनचर्या

प्रेमानंद महाराज 3 घंटे से कम ही सोते हैं और सूर्योदय से पहले उठ जाते हैं. ये उनकी दिनचर्या है.

वृंदावन की परिक्रमा

प्रात:काल में वृंदावन की परिक्रमा करते हैं और बीमारी के बाद भी रोज सत्संग करते हैं.

राधे-कृष्ण नाम जाप

भक्तों ने उन्हें अपनी किडनी देने की पेशकश की लेकिन प्रेमानंद जी ने साफ़ इंकार कर दिया. दोनों किडनी का नाम राधे-कृष्ण नाम रख दिया.

दोनों किडनी ख़राब

प्रेमानंद गोविंद शरण महाराज की दोनों किडनी खराब हैं, लेकिन उनकी दिनचर्या पर इसका कोई असर नहीं पड़ा.

VIEW ALL

Read Next Story