किसके बेटे थे खाटू श्याम जी, हिडिंबा या मोरवी?

Sneha Aggarwal
Sep 03, 2024

मंदिर

राजस्थान के सीकर जिले में खाटू श्याम जी का पहला मंदिर बनाया गया थ.

डंका

आज श्याम बाबा का डंका देश नहीं बल्कि विदेशों में भी बज रहा है.

देवता

खाटू श्याम जी कलियुग के देवता कहलाते हैं.

बर्बरीक

खाटू श्याम बाबा का असली नाम बर्बरीक है, जो भीम के पौत्र और घटोत्कछ के बेटे हैं.

कंफ्यूजन

लेकिन उनकी मां को लेकर लोगों के बीच कंफ्यूजन बनी रहती है.

बेटे

आज हम आपको इसी के बारे में बताने जा रहे हैं कि वे किसके बेटे थे.

नागकन्या

बर्बरीक यानी खाटू श्याम की असली मां नागकन्या मोरवी थी.

दादी

वहीं, हिडिंबा उनकी दादी मां थी, जो भीम की पत्नी थी.

बलशाली

खाटू श्याम बाबा बचपन से ही काफी बलशाली थे.

डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी और लोगों द्वारा बताई गई कहानियों पर आधारित है, इसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story