इस डर के कारण कई मुगल शहजादियों की नहीं हुई थी शादी

Anuj Singh
Apr 11, 2024

रानियों और औरतों

भारत में मुगलों ने कई राजाओं के रानियों और औरतों के साथ जबरन शादी किया.

बहन-बेटियां

मुगलों ने दूसरे राजाओं के बहनों-बेटियों को जबरन अपने साथ शादी के बंधन में बाधां.

शादी

लेकिन उन्हीं मुगलों ने अपनी बेटियों या बहनों की शादी खुद कभी दूसरे राजा से नहीं की.

वजह

क्या आप जानते ऐसा करने के पीछे हैरान देने वाली वजह थी.

कुंवारी

आखिर किस कारण मुगलों की बेटियां और बहनें कुंवारी ही रह गई.

रिश्तेदारों

मुगल अपनी बेटियां और बहनों की शादी खुद के रिश्तेदारों या किसी से नहीं करते थे.

सत्ता का संघर्ष

मुगलों मानना था कि रिश्तेदारों में शादी होने से सत्ता का संघर्ष कम होता.

शाही खुन

उनका खुद का शाही खुन ही गद्दी पर बैठता था.

इतिहास

अकबरनामा, जहांगीरनामा, शाहजहांनामा या फिर औरंगजेब के शाही दरबार के इतिहास में ऐसे कई किस्से हैं,जो इसकी वजह साफ करते हैं .

अकबर

कुछ लोगों को कहना है कि अकबर ने बेटियों या बहनों की शादी पर रोक लगा दी थी.

निकाह

अकबर का निकाह उनकी चचेरी बहन रुकैया बेगम और सलीमा सुलताना के साथ हुआ था.

शादियां

अकबर की सभी बेटियों की शादियां उनके रिश्तेदारों से की गई.

VIEW ALL

Read Next Story