अकाल

साल 1899 में देश में अकाल पड़ा था. इस दौरान सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य था राजस्थान.

Zee Rajasthan Web Team
Apr 12, 2024

भुखमरी

इम्पीरियल गेजटियर के ऑर्टिकल के मुताबिक इस अकाल में 10 लाख लोगों की भुखमरी से मौत हुई थी.

लाखों मौत

हालांकि कुछ इतिहासकार इस आंकड़ें को 40 से 45 लाख तक बताते हैं. ये समय ब्रिटिश शासनकाल का था.

पानी की एक बूंद नहीं

50 डिग्री से ज्यादा के तापमान में बिना पानी के कई लोग डिडाइड्रेशन से मारे गये तो कुछ बीमारियों का शिकार हो गए.

नरभक्षी

खाने की कमी के चलते कुछ लोग खेजड़ी की छाल को, पत्तियां खाकर जिंदा रहें तो कुछ नरभक्षी हो चुके थे.

छप्पनिया अकाल

छप्पनिया अकाल की भयावह तस्वीरें उस समय की स्थिति को बयां करने के लिए काफी है.

मदद नाकाफी

हालांकि मेवाड़ के राजाओं ने अकाल के दौरान कई शिविर किये और अपने खजाने खोल दिये लेकिन यातायात के सीमित संसाधन लोगों की जान नहीं बचा पाए.

सिर्फ कुछ जिंदा

ब्रिटिश सरकार ने भी सहायता कैंप खोले लेकिन इसका फायदा भी 25 फीसदी लोगों को ही मिल पाया जो नाकाफी था.

एक दाना अनाज

ये वो समय था जब अनाज सबसे कीमती हो चुका था और उसकी चोरी शुरू हो चुकी थी.

सब खत्म

पानी की एक बूंद जमीन पर नहीं गिरी थी और खेती बाड़ी तक जिंदगी बिता रहे किसान और पशुओं की लाखों की तादात में मौत हो गयी.

VIEW ALL

Read Next Story