पहले भी ऐसा हुआ

इस बार राजस्थान की कांग्रेस की सरकार है, जब पहले बीजेपी की सरकार थी तो चुनावी साल की वजह से तब भी छात्र संघ चुनाव को बीजेपी ने टाल दिया था.

Tarun Chaturevedi
Aug 14, 2023

कॉलेज का गेट बंद

जयपुर के शाहपुरा के निकट बीबीडी कॉलेज के बाहर विद्यार्थियों ने विरोध प्रदर्शन किया.सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.गुस्साए छात्रों ने कॉलेज गेट को भी बंद कर दिया.

न्याय यात्रा

छात्रसंघ अध्यक्ष महिपाल गोदारा ने सरकार पर एबीवीपी की न्याय यात्रा की सफलता से डर कर युवाओं के लोकतांत्रिक अधिकारों की हत्या करने का आरोप लगाया.

टकराव

अजमेर में छात्र नेताओं के प्रदर्शन के दौरान मौके पर पुलिस बल भी तैनात रहा, जिसकी कई बार छात्र नेताओं से टकराव भी हुआ.

नारेबाजी

जयपुर के शाहपुरा के निकट बीबीडी कॉलेज के बाहर विद्यार्थियों ने विरोध प्रदर्शन किया.सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

चेतावनी

शिक्षा सत्र शुरू होने के साथ ही छात्र चुनावों को लेकर तैयारी कर रहे थे,लेकिन अब सरकार द्वारा चुनाव नहीं करवाने का निर्णय गलत है.छात्रों ने सीएम के नाम प्राचार्य को ज्ञापन भी सौंपा है.

प्रदर्शन

सोमवार को शाहपुरा, अजमेर, कोटा और जोधपुर में छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया.छात्रों ने बताया कि छात्रसंघ चुनाव राजनीति का प्रथम पायदान है.

विरोध

राजस्थान में छात्र संघ चुनाव स्थगित होने के बाद से छात्रों में लगातार विरोध हो रहा है. जयपुर, अजमेर, कोटा समेत कई जिलों में छात्र संगठन चुनाव कराने की मांग कर रहे हैं.

VIEW ALL

Read Next Story