सुहाग की निशानी

हिंदुओं में सिंदूर को सुहाग की निशानी माना जाता है.

Sandhya Yadav
Aug 08, 2023

सिंदूर भरना अनिवार्य

ऐसा कहा जाता है कि हिंदू धर्म में अगर कोई महिला शादीशुदा है तो उसकी मांग में सिंदूर भरना अनिवार्य होता है.

पति की तरक्की

एक सुहागिन स्त्री की मांग में सिंदूर ना केवल उसके सुहाग का प्रतीक होता है बल्कि उसके पति की तरक्की और परिवार की खुशियां भी उससे काफी हद तक जुड़ी होती हैं.

सिंदूर में केमिकल

लेकिन आजकल के मार्केट में बिकने वाले सिंदूर में कई तरह के केमिकल मिलाए जाते हैं. इसके चलते महिलाओं को कई तरह के नुकसान झेलने पड़ रहे हैं.

दिक्कतें

जो महिलाएं रोज सिंदूर लगाती हैं, उनमें कई तरह की दिक्कतें देखी जा रही हैं.

गंजेपन की समस्या

जो महिलाएं सिंदूर लगाती हैं, उनमें सिंदूर लगाने वाली जगह के हिस्से पर गंजेपन की समस्या देखी जा रही है. वहां पर बाल काफी हद तक कम हो जाते हैं.

नेल्स डैमेज होने का भी खतरा

शादीशुदा महिलाएं चुटकी में भरकर मांग में सिंदूर लगाती हैं, ऐसे में उनके नेल्स डैमेज होने का भी खतरा काफी हद तक रहता है.

स्किन एलर्जी

बाजार में मौजूद केमिकल वाले सिंदूर के इस्तेमाल के चलते कई महिलाओं को सिंदूर वाली जगह पर स्किन एलर्जी भी देखी जा रही है.

खास निशान या दाग

जो महिलाएं बहुत ज्यादा अधिक मात्रा में सिंदूर लगाती हैं, उनके उस जगह पर खास निशान या दाग बन जाता है.

नुकसान से बचाव

अगर आप सिंदूर लगाना ही चाहती हैं और चाहती हैं कि आपको कोई नुकसान ना हो तो चलिए हम आपको इसके तरीके बताते हैं.

लिपस्टिक या फिर लिप लाइनर का इस्तेमाल

गंजेपन और स्किन एलर्जी जैसी समस्याओं से बचने के लिए आप सिंदूर की जगह पर लाल रंग की लिपस्टिक या फिर लिप लाइनर का इस्तेमाल कर सकती हैं.

क्लीन कर लें

सोने से पहले अपने मत्थे को काफी हद तक क्लीन कर लें. कई बार बहुत ज्यादा अधिक मात्रा में लगाए गए सिंदूर एलर्जी पैदा कर देता है.

ब्रांडेड सिंदूर का इस्तेमाल

हालांकि हर रोज बहुत अधिक मात्रा में सिंदूर नहीं लगाना चाहिए. जब भी सिंदूर इस्तेमाल करें तो किसी लोकल जगह से ना लें बल्कि ब्रांडेड सिंदूर का इस्तेमाल करें.

VIEW ALL

Read Next Story