Year Ender 2023: इस साल जमकर चलीं साउथ की ये 10 फिल्में
Sandhya Yadav
Dec 21, 2023
साल 2023 मनोरंजन की दुनिया के लिए काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा. एक तरफ जहां बॉलीवुड की कई फिल्मों ने हिट कमाई की, वहीं, साल 2023 में साउथ की भी कई फिल्में जमकर छाई रहीं. इन फिल्मों की लिस्ट आपको बताते हैं.
लियो
इस साल टॉप ग्रोसर साउथ फिल्म थालपति विजय की 'लियो' रही. इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस से 341 करोड़ रुपये की कमाई की.
जेलर
साउथ की अगर दूसरी टॉप ग्रोसर फिल्म की बात करें तो वह रजनीकांत की 'जेलर' रही. फिल्म जेलर ने सिनेमाघर से 336 करोड़ रुपये कमाए.
आदिपुरुष
साउथ के सुपरस्टार माने जाने वाले प्रभास की फिल्म 'आदिपुरुष' कमाई के मामले में तीसरे नंबर पर रही और इस फिल्म ने करीब ढाई सौ करोड़ रुपये कमाए.
पोन्नियिन सेल्वन: 2
साउथ की चौथी टॉप फिल्म रही 'पोन्नियिन सेल्वन: 2'. इस फिल्म ने 176.4 करोड़ रुपये की कमाई की.
वारिसु
थलापति विजय की फिल्म 'वारिसु' कमाई के मामले में पांचवें नंबर पर रही. फिल्म ने 177.6 करोड़ रुपये कमाए थे.
वाल्टेयर वीरय्या
कमाई के मामले में अगर टॉप छठी फिल्म की बात करें तो चिरंजीवी की 'वाल्टेयर वीरय्या' रही. इस फिल्म ने 156.01 करोड़ रुपये कमाए.
थुनिवु
साउथ की टॉप सातवीं फिल्म अजित कुमार की 'थुनिवु' रही. इसने 122 करोड़ रुपये की कमाई की.
2018
साल 2023 मे रिलीज हुई मलयालम फिल्म '2018' भी ब्लॉकबस्टर रही. इस फिल्म ने 90.80 करोड़ रुपये कमाए थे.
वीरा सिम्हा रेड्डी
एक्टर नंदमुरी बालकृष्ण की फिल्म 'वीरा सिम्हा रेड्डी' ने भी 90.2 करोड़ रुपये की कमाई की और हिट फिल्मों में अपना नाम दर्ज किया.
दासरा
साउथ एक्टर नानी की फिल्म 'दासरा' ने सिनेमा हॉल से 77.7 करोड़ रुपये की कमाई की. यह फिल्म भी सुपरहिट लिस्ट में शामिल हुई.