भारत में 15 से 30 साल की उम्र के युवाओं के बीच बढ़ रही ई सिगरेट की मांग
Tarun Chaturevedi
Jun 19, 2023
खुलासा
जिन्होंने पहले कभी ई-सिगरेट का इस्तेमाल नहीं किया है, भविष्य में इसकी चपेट में आ सकते हैं. एक नए अध्ययन से यह खुलासा हुआ है
युवा
भारत में युवा ई-सिगरेट के इस्तेमाल के लिए अतिसंवेदनशील होते जा रहे हैं.
हस्तक्षेप
हस्तक्षेप और ई-सिगरेट के इस्तेमाल के जोखिम और प्रभाव को संबोधित करने के लिए बड़े पैमाने पर अभियान अनिवार्य हैं.
उत्सुक
सर्वे में पता चला है कि भारत में 51 प्रतिशत लोग जिन्होंने पहले कभी ई-सिगरेट का इस्तेमाल नहीं किया था, उसके बारे उत्सुक थे
अनुमान
देश के 44 प्रतिशत युवाओं का इरादा ई-सिगरेट का उपयोग अगले साल करने का था.
ग्लोबल हेल्थ
द जॉर्ज इंस्टीट्यूट फॉर ग्लोबल हेल्थ (भारत) के रिसर्च फेलो ने किया है इस पर शोध.
तंबाकू
भारत में तंबाकू का बाजार दुनिया के सबसे बड़े बाजारों में से एक है.
डब्ल्यूएचओ
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के अनुसार, मस्तिष्क के विकास पर निकोटीन के प्रतिकूल स्वास्थ्य प्रभावों और उपकरणों में मौजूद अन्य रसायनों से संभावित नकारात्मक असर पड़ता है.