राजस्थान का ये बकरा है खास, इसके मटन के आगे फीका है 'Champaran Mutton'का स्वाद!

Anuj Singh
Apr 02, 2024

बकरी पालन

देश में ज्यादा तर लोग बकरी राजस्थान में कई नस्ल के बकरे पाए जाते है,जिनकी अलग-अलग खूबियां होती हैका काम करते है,जिसे उनके आय में अच्छी-खासी वृद्धि हो जाती है

सोजत नस्ल

राजस्थान के उदयपुर में पाए जाने वाला सोजत नस्ल का बकरा पूरे देश में प्रसिध्द है

अनेक खूबियां

सोजत नस्ल के बकरे में अनेक खूबियां होती है

दूध

सोजन नस्ल की बकरियों से अच्छी मात्रा में दूध मिलता है

'सोजत नस्ल'

उदयपुर में शेरा नाम का 'सोजत नस्ल' का बकरा पाया जाता था

नेशनल चैंपियन

जिसने तीन राज्यों में आयोजित हुई प्रतियोगिताओं में नेशनल चैंपियन में जीत दर्ज की थी

सोजत

यह बकरे पाली के सोजत में पाए जाते है,जिस वजह से सोजत नस्ल कहा जाता है

जल्दी मात्रा

सोजत नस्ल के बकरे का वजन काफी जल्दी मात्रा में बढ़ता है

70 से 80 किलो

सोजत नस्ल के बकरे का वजन 1 साल में 70 से 80 किलो तक पहुंच जाता है

सोजत नस्ल के बकरो के पालन में काफी कम खर्च लगता है

VIEW ALL

Read Next Story