चूहों के आतंक का होगा खात्मा, मारे बिना चूहा भगाने के सरल उपाय

Sandeep Bhardwaj
Oct 29, 2023

घर का नाश

चूहे घर में हर सामान को बर्बाद कर देते हैं. चूहों के घर में आने से बीमारी और इंफेक्शन भी होता है.

गणेश जी का वाहन

चूहा भगवान गणेश जी का वाहन हैं. लोग चूहें की पूरे सम्मान और श्रद्धा के साथ पूजा करते हैं.

सब कुछ बर्बाद

चूहा जब घर में घुस आता है तो सब कुछ बर्बाद कर देता है. घर के कपड़े से लेकर खाना तक सब कुछ कुतर देता है.

चूहों को भगाने के लिए कई प्रकार के जतन करते हैं. लोग इन्हें भगाने के लिए घर के किसी कोने में पिंजरा और रोटी में जहर लगा कर रखते हैं.

चूहा घर का नाश कर देता है मगर इसके लिए उन्हें मारना उचित नहीं है. इन्हें आसानी से बिना मारे भी घर ले भगाया जा सकता है.

घर में अगर चूहे ज्यादा हों, तो सभी सदस्य जल में कपूर मिलाकर स्नान करें.

फिटकरी का पॉउडर बनाकर बिल में डाल दें.

एक चूहा पकड़कर उसे कपड़े धोने वाली नील में गीला करके छोड़ दो. नीला चूहा देखकर सारे चूहे तुरन्त भाग जाते हैं.

घर - दुकान, फेक्ट्री में अगर चूहे अधिक हों, तो कपड़े हमेशा धुले हुए ही पहिने

उपरोक्तानुसार उपाय करने से मूषक भाग जाएंगे.

चूहे के जहर से वातरक्त, त्वचारोग, उपदंश आदि रोग पैदा होते हैं. चमड़ी पर चकत्ते होने लगते है. यह तुरन्त कोप नहीं करता.

डिस्क्लेमर

यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. zeeupuk इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story