राक्षस होने के बाद भी क्यों इन 5 की होती है, पूजा

Oct 09, 2023

हिंदू धर्म

हिंदू धर्म के कई सारे मंदिर न सिर्फ भारत में बल्कि पूरे विश्व में प्रसिद्ध है.

देवता के प्रति सर्मपण भाव

हिंदू धर्म में पूजा करने का तरीका और अपने देवता के प्रति सर्मपण भाव, हिंदू धर्म के प्रति विदेशी लोगों की आस्था को बढ़ाता है.

राक्षस की पूजा

क्या आपने कभी सोचा है कि भगवान के अलावा राक्षस की भी पूजा की जाती होगी.

विधि- विधान

प्राचीन काल में कई ऐसे राक्षस थे. जिनकी आज बहुत विधि- विधान से पूजा की जाती है.

रावण

रावण राक्षस कुल का राजा था. लेकिन अगर ज्ञान की बात करें ,तो रावण महाज्ञानी और महाभट्ट था. वह भगवान शंकर का बहुत बड़ा उपासक था. मध्य प्रदेश के विदिशा के नटेरन तहसील में एक गांव है, जहां रावण की पूजा की जाती है.

शकुनी

महाभारत युद्ध में अपना अहम योगदान देने वाले शकुनी मामा का केरल के कोल्लम में भव्य मंदिर में उनकी पूजा अर्चना की जाती है.

पूतना

पूतना एक राक्षसी थी. गोकुल में पूतना का एक मंदिर है. यहा लेटी पूतना भगवान श्रीकृष्ण को दूध पिला रही हैं.

दुर्योधन

केरल के कोल्लम जिले में दुर्योधन का मंदिर है. कुरु वंश में जन्म लेने वाला दु्र्योधन राक्षसी प्रवृत्ति का था. दु्र्योधन की पूजा उत्तरकाशी में भी की जाती है.

हिडिंबा देवी

हिडिंबा देवी भीम की पत्नी होने के साथ एक राक्षसी थी. वह राक्षसी होने के बाद भी धर्म का साथ दि इसलिए इनकी पूजी की जाती है. हिमाचल के मनाली में हिडिंबा देवी का मंदिर है.

VIEW ALL

Read Next Story