सूरज घूमना बंद कर दे तो क्या होगा ? होश उड़ा देगा इसका जवाब

Zee News Desk
Oct 09, 2023

If Sun stopped rotating

हम सभी जानते है कि धरती सूरज के चक्कर लगाती है, पृथ्वी को सूरज का चक्कर पूरा करने में करीब एक साल का समय लगता है.

Universal facts about sun

क्या आपको पता है की सूरज भी गैलेक्सी का चक्कर लगता है यदि सूरज गैलेक्सी की परिक्रमा लगाना बंद कर दे तो क्या होगा.

गैलेक्सी के चक्कर लगाते समय सूरज को 5 लाख मील घंटे की रफ़्तार से घूमना होता है.

लेकिन ऐसा करना अगर सूरज बंद कर दे तो क्या होगा चलिए पता करते है.

अगर ऐसा हुआ तो सूरज पृथ्वी से बहुत दूर तक चला जाएगा और हर तरफ अँधेरा हो जाएगा.

पृथ्वी के लोगो का जीना बहुत ही मुश्किल हो जायेगा ज्यादातर जीव मरने लगेंगे.

पृथ्वी के लोगों यानि मनुष्य के लोगों का जीवन यापन करना बहुत कठिन हो जायेगा

धरती पर इतनी ठण्ड हो जाएगी की जीना बहुत ही मुश्किल हो जायेगा

VIEW ALL

Read Next Story