हम सभी जानते है कि धरती सूरज के चक्कर लगाती है, पृथ्वी को सूरज का चक्कर पूरा करने में करीब एक साल का समय लगता है.
क्या आपको पता है की सूरज भी गैलेक्सी का चक्कर लगता है यदि सूरज गैलेक्सी की परिक्रमा लगाना बंद कर दे तो क्या होगा.
गैलेक्सी के चक्कर लगाते समय सूरज को 5 लाख मील घंटे की रफ़्तार से घूमना होता है.
लेकिन ऐसा करना अगर सूरज बंद कर दे तो क्या होगा चलिए पता करते है.
अगर ऐसा हुआ तो सूरज पृथ्वी से बहुत दूर तक चला जाएगा और हर तरफ अँधेरा हो जाएगा.
पृथ्वी के लोगो का जीना बहुत ही मुश्किल हो जायेगा ज्यादातर जीव मरने लगेंगे.
पृथ्वी के लोगों यानि मनुष्य के लोगों का जीवन यापन करना बहुत कठिन हो जायेगा
धरती पर इतनी ठण्ड हो जाएगी की जीना बहुत ही मुश्किल हो जायेगा