बादाम तेल से करें रोज मसाज, मिलते हैं गजब के फायदे

Sep 22, 2023

बादाम तेल

अगर आप नियमित रूप से आलमंड ऑयल को अपने चेहरे पर लगाते हैं तो यह आपके चेहरे को निखारने के साथ उसे स्मूथ और शाइनी भी बनाता है.

आंखो के सूजन

बादाम के तेल में एंटी इन्फ्लेमेटरी तत्व पाए जाते हैं, जिसके चलते आंखों के नीचे घेरे या आखों की सूजन को दूर करने में बदाम का तेल बेहद कारगर साबित हो सकता है.

मुंहासे

आप मुंहासे की समस्या से परेशान हैं तो उसे दूर करने में भी बादाम का तेल आपकी मदद कर सकता है.

यूवी रेस (uv rays)

बादाम में विटामिन -ई भरपूर मात्रा में पाए जाते है. जो हमारे स्किन को यूवी रेस से बचाती है.

स्ट्रेच मार्क्स

बादाम के तेल के मसाज से स्ट्रेच मार्क्स भी खत्म होता है, इससे स्किन भी सॉफ्ट रहता है.

दाग धब्बों

बादाम तेल के इस्तेमाल से चेहरे के दाग धब्बे भी ठीक होते है , चीन में लोग आज भी इस का उपयोग करते है.

ड्राई स्किन

इक्सपर्ट्स की मानें तो बादाम तेल के मालिश से ड्राई स्किन की समस्या दूर होती है.

VIEW ALL

Read Next Story