जब गायब हो गया था ताजमहल ! जानिए किसने 15 दिनों काले कपड़े में छुपा दिया था ताजमहल ?

Zee News Desk
Sep 22, 2023

ये बात उन दिनों की है जब 1971 में भारत पाकिस्तान का युद्ध चल रहा था , युद्ध में ताजमहल को बचाने के लिए भारत सरकार के ये कदम उठाया था

आगरा सेण्टर एयर फार्स की माने तो 1971 के युद्ध में पाकिस्तान ने हवाई हमले द्वारा आगरा पर भी बम गिराने शुरू कर दिए थे

उस समय लगातार चल रहे भारत पाकिस्तान के युद्ध में ताजमहल पर लगातार खतरा बना हुआ है.

उस समय से पकिस्तान ने आगरा पर 16 बम गिराएं थे , इसी वजह से सरकार ने ताजमहल को बंद करने का फैसला लिया था

ताजमहल को 1971 में बंद कर दिया गया था साथ ही उसे एक विशाल काले कपडे से ढक दिया गया था ताकि आसमान से ताजमहल पाक सेना को दिखाई ना दे

सफ़ेद होने के कारण ताजमहल रात में चाँद की रोशनी में चमकने लगता है , इसलिए उसके आस पास की जमीन पर भी घास लकड़ियों से छुपाया गया था.

कहा जाता है की इतना छुपाने के बाद भी पाकिस्तान ने ताजमहल के आस पास बमबारी की थी

लेकिन वो बम ताज पर गिरने की बजाए यमुना नदी की रेत पर जाकर गिरा था , इसलिए ताजमहल को कोई नुकसान नहीं हुआ था

VIEW ALL

Read Next Story