हर साल 15 अगस्त को देश स्वतंत्रता दिवस मनाता है.
इस साल देश 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है.
इस दिन स्कूलों, दफ्तरों में ध्वजारोहण जाता है.
क्या आपको मालूम है कि 15 अगस्त और 26 जनवरी को झंडा फहराने में अंतर होता है. अगर नहीं तो आइए जानते हैं.
बता दें कि 15 अगस्त को ध्वजारोहण किया जाता है जबकि 26 जनवरी को झंडा फहराया जाता है.
अंतर यह है कि जब तिरंगे को रस्सी के सहारे खींचकर फहराया जाता है तो इसे ध्वजारोहण कहते हैं.
वहीं, 26 जनवरी को तिरंगा ऊपर ही बंधा रहता है जिसे खोलकर फहराया जाता है.
स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम लालकिले से होता है, जहां प्रधानमंत्री ध्वजारोहण करते हैं.
वहीं 26 जनवरी को राष्ट्रपति कर्तव्य पथ पर झंडा फहराते हैं.