आखिरी गांव

उत्तराखंड में स्थित माणा गांव को आधिकारिक तौर पर ‘भारत के अंतिम गांव’ के रूप में मान्यता प्राप्त है.

Zee News Desk
Apr 27, 2023

आखिरी चाय की दुकान

ये दुकान उत्तराखंड के चमोली जिले के माणा गांव में है. ये दुकान फेमस सेल्फी पॉइंट भी है.

आखिरी सड़क

धनुषकोडी को भारत की आखिरी भूमि के रूप में जाना जाता है. यहां एक ऐसी सड़क मौजूद है, जिसे भारत की अंतिम सड़क कहा जाता है.

आखिरी रेलवे स्टेशन

सिंहाबाद भारत का सबसे पुराना और अंतिम रेलवे स्टेशन है. यह पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के हबीबपुर इलाके में है.

अंतिम समुद्रतट

कन्याकुमारी समुद्रतट भारत का खूबसूरत और आखिरी समुद्र तट है.

भारत-पाक सीमा पर आखिरी गांव

लद्दाख के आखिरी छोर खार दूंगला दर्रे में बसा तुरतुक भारत-पाक सीमा पर आखिरी गांव है.

मुगलों द्वारा बनाई आखिरी इमारत

दिल्ली के महरौली में स्थित जफर महल मुगलों द्वारा बनाई गई आखिरी इमारत है.

भारत का आखिरी ढाबा

हिमाचल प्रदेश की सांगला घाटी में चितकुल घाटी को तिब्बत और भारत की सीमाओं के बीच अंतिम बसा हुआ गांव माना जाता है. यहां हिन्दुस्तान का आखिरी ढाबा भी मौजूद है.

VIEW ALL

Read Next Story