एक हजार साल पहले यूपी की महिलाएं ऐसा सजती संवरती थीं जैसे कोई अप्सरा हों
एक हजार साल पहले यूपी की महिलाओं का फैशन सेंस आज के हर डिजाइनर को फेल कर सकता है.
आप इस फोटो को ही देख लीजिए, महिला ने एकदम अलग तरह की साड़ी पहनी हैं.
यूपी में कपड़े पहनने को लेकर हमेशा से विविधता रही है.
उस वक्त की औरतों के लिए हालांकि अपना फैशन साड़ियों और गहनों से ही करना होता था.
महिलाएं एकदम राजसी वेश में दिखती थीं.
इस फोटो में तो महिला के बालों का स्टाइल एकदम अलग है.
इस ड्रेस में तो महिला की सुंदरता का कोई जवाब ही नहीं.
इस फोटो में तो महिला एकदम अलग ही हेयर स्टाइल में दिख रही है.
इस फोटो में आसानी से समझा जा सकता है कि एक हजार साल पहले यूपी की महिलाओं के फैशन का कोई जोड़ नहीं रहा होगा.
यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE UPUK इसकी पुष्टि नहीं करता है.