यूपी में इस अनोखे पेड़ पर उगता है गुलाब जामुन

Shailjakant Mishra
Apr 21, 2024

बात जब मिठाई की होती है तो इसमें गुलाब जामुन का नाम सबसे पहले याद आता है.

कई लोगों के मुंह में तो इसका नाम सुनकर ही पानी आ जाता है.

पेड़ पर लगते गुलाब जामुन

क्या आप जानते हैं एक ऐसा भी पेड़ है, जिस पर 'गुलाब जामुन' लगते हैं.

पहली बार में यह सुनकर आपको भी अटपटा लग सकता है, लेकिन सही में कुछ ऐसी ही बात है.

गुलाब जामुन फल

यूपी में एक ऐसा फल होता है, जिसे गुलाब जामुन के नाम से जाना जाता है.

खाने में बेहद मीठा

दरअसल इसे गुलाब जामुन कहने के पीछे इसका बेहद मीठा स्वाद है.

पेंड्रा है सही नाम

इस फल का नाम पेंड्रा है. जो अमरूद की तरह दिखाई देता है.

मई तक होता तैयार

पेड़ों पर यह फल फरवरी से आना शुरू होता है जो मई तक तैयार हो जाता है.

इन राज्यों में भी पैदावार

यूपी के अलावा ये फल छत्तीसगढ़ समेत कई और राज्यों के इलाकों में होता है.

VIEW ALL

Read Next Story