बात जब मिठाई की होती है तो इसमें गुलाब जामुन का नाम सबसे पहले याद आता है.
कई लोगों के मुंह में तो इसका नाम सुनकर ही पानी आ जाता है.
क्या आप जानते हैं एक ऐसा भी पेड़ है, जिस पर 'गुलाब जामुन' लगते हैं.
पहली बार में यह सुनकर आपको भी अटपटा लग सकता है, लेकिन सही में कुछ ऐसी ही बात है.
यूपी में एक ऐसा फल होता है, जिसे गुलाब जामुन के नाम से जाना जाता है.
दरअसल इसे गुलाब जामुन कहने के पीछे इसका बेहद मीठा स्वाद है.
इस फल का नाम पेंड्रा है. जो अमरूद की तरह दिखाई देता है.
पेड़ों पर यह फल फरवरी से आना शुरू होता है जो मई तक तैयार हो जाता है.
यूपी के अलावा ये फल छत्तीसगढ़ समेत कई और राज्यों के इलाकों में होता है.